सब्र रखें मुख्यमंत्री, देश और प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार : जयराम ठाकुर
आम आदमी भगवान भरोसे, विधायकों की सुरक्षा में लगाए 20-20 कमांडो
मण्डी की बेटी के बारे में जब कांग्रेस की नेत्री अमर्यादित टिप्पणी की तो ख़ामोश रहे कांग्रेस
जयराम ठाकुर ने कंगना से कहा कि दरी बिछाने वाले कार्यकर्ता की तरह करना होगा काम
कंगना दिल्ली में बुलंद करेंगी मण्डी की आवाज़, देवभूमि के हितों की लड़ेंगी लड़ाई
कुल्लू: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री इस समय कुछ ज़्यादा ही अधीर हो रहे हैं। वह सब्र रखें। आने वाले समय में देश के साथ-साथ प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। चुने हुए विधायकों को ज़लालत के कारण अपनी विधायकी छोड़नी पड़ी।
मुख़्यमंत्री ने अपने प्रदेश अध्यक्ष, मंत्रियों, विधायकों की सलाह और विरोध की हर आवाज़ को अनसुना कर दिया, अनदेखा कर दिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि राज्य सभा के चुनाव में कांग्रेस के विधायकों ने कांग्रेस के पर्यवेक्षकों को दिखाकर भाजपा के प्रत्याशी को वोट देकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। इस घटना क्रम के वह स्वयं ज़िम्मेवार है। नेता प्रतिपक्ष मनाली में कंगना रनौत के पक्ष में की गई आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस देश के कोने-कोने से आवाज़ आ रही है कि इस बार नरेन्द्र मोदी की सरकार बनेगी और एनडीए गठबंधन को चास सौ से ज़्यादा सीटें आएँगी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का ज़िक्र करते हुए कहा कि वह पहले से ही कह रही है कि सरकार के कार्यों की वजह से कार्यकर्ताओं में निराशा है। चुनाव लड़ने के हालात नहीं हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं और पदाधिकारियों ने देवभूमि की बेटी और मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी के लिए अमर्यादित टिप्पणी की। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। लेकिन उससे भी दुःखद रहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का कोई भी नेता कांग्रेस की नेत्री द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी के ख़िलाफ़ एक शब्द भी नहीं बोला।
मांडव्य ऋषि की नगरी के लिए, देवभूमि की बेटी के लिए किस तरह के शब्द का इस्तेमाल किया गया। इस खामोशी का क्या मतलब निकाला जाए। इस खामोशी का जनाब मंडी के लोग देंगे। कंगना को भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस समय आम आदमी की सुरक्षा को भगवान भरोसे छोड़ दिया है और विधायकों को को बीस-बीस कमांडो दिये हैं। जो दिन रात यह देखते हैं कि महोदय हैं कि नहीं।
जयराम ठाकुर ने मंच से कंगना को कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी का सब कुछ हैं। आज भले ही कुर्सियाँ दिख रही है। लेकिन यह कार्यकर्ता यहाँ पर दरी भी बिछाते हैं और दरी पर ही बैठते भी हैं। वाल पेंटिंग से लेकर पोस्टर चिपकाने का काम भी यह कार्यकर्ता ही करते हैं और यहाँ बैठे सभी नेताओं ने यह काम किया है। आपको भी कार्यकर्ता की तरह जी-जान से काम करना है। उन्होंने कहा कि कंगना दिल्ली में देवभूमि और मण्डी को मज़बूती से उठाएँगी।