Follow Us:

मुख्य सचिव ने लिया विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा

पी. चंद |

मुख्य सचिव वीसी फारका ने बुधवार को नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। फारका ने शिक्षा और कल्याण विभाग को दिव्यांगों के लिए रैंप तथा व्हील चेयरों की सुविधाएं प्रदान करने को कहा ताकि वे सुगमता से अपना मतदान कर सकें।

इस दौरान फारका ने शिक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य आदि  विभिन्न विभागों की प्रगति की भी समीक्षा की और प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों को आवश्यक अधोसंरचना के साथ पूर्ण रूप से सुसज्जित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दो स्वयंसेवी मतदाताओं की सुविधाओं के लिए तैनात किए जाएंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव-2017 के लिए डाक द्वारा मतदान की सुविधा के बारे बताया कि इसे इस बार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किया जाएगा।

उन्होंने दूरभाष विभाग के अधिकारियों को प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बाधा रहित दूरभाष सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा प्रदेश के संवेदनशील तथा अति-संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, सीमावर्ती क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखने और इसके लिए आवश्यक पुलिस बल तैनात करने को भी कहा।