Follow Us:

सोलन हादसे पर बोले मुख्य सचिव- हिमाचल में NDRF टीम बढ़ाने की जरूरत

पी. चंद, शिमला |

सोलन के कुमारहट्टी हादसे के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि हिमाचल में एनडीआरएफ टीम को बढ़ाने की ज़रूरत है। केन्द्र ने भी हिमाचल के लिए एनडीआरएफ बटालियन मंजूर कर दी है। जिसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। मुख्यसचिव ने कहा कुमारहट्टी हादसे में सरकारी एजेंसियों और एनडीआरएफ ने  बेहतरीन काम किया है और लोगों की जान बचाने में बड़ी अहम भूमिका निभाई है। सुन्नी और पंचकूला से एनडीआरएफ का रिस्पॉन्स संतोषजनक रहा है ।

उन्होंने कहा कि मामले को लेकर न्याययिक जांच के आदेश दे दिये गए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि बरसात के मौसम में सड़कों और संवेदनशील क्षेत्रों में पीडब्लूडी विभाग के साथ पुलिस भी निगरानी करेगी।

गौरतलब है कि रविवार को सोलन में कुमारहट्टी-नाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चार मंजिला होटल जमींदोज हो गया था। जब यह हादसा हुआ होटल के अंदर 30 से 35 लोग मौजूद थे। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस हादसे में सेना के 10 जवानों सहित की एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए बताए जा रहे हैं।