शिमला के आइजीएमसी अस्पताल में बीते दिन हुई 7 माह के बच्चे की मौत के बाद अब अस्पताल प्रशासन जांच में जुट गया है। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है और सैंपल एफएसएल जुन्गा भेजे गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनकराज ने कहा कि बीते दिन अस्पताल में सात माह के बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। अब इस मामले की जांच की जा रही है। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया गया है और जांच के लिए सैंपल जुन्गा लैब भेजे गए हैं। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की बच्चे की मौत किन कारणों से हुई है। उन्होंने कहा की अस्पताल में हर रोज सैकड़ो मरीज आते हैं और डॉक्टर मरीजों का इलाज करता है और उनकी जान बचाने का हर सम्भव प्रयास किया जाता है।
बता दें कि आईजीएमसी अस्पताल में सोमवार को रोहडू के रहने वाले सात माह के बच्चे की मौत अस्पताल में हो गई थी और परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। परिजनों ने इस मामले की जांच की मांग की है।