Follow Us:

चंबा: चाइल्ड लाइन ने रुकवाया एक और बाल विवाह

समाचार फर्स्ट |

चंबा जिले से बाल विवाह की कुप्रथा को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाए चाइल्ड लाइन चंबा की टीम ने एक और बाल विवाह रुकवाने में सफलता हासिल की है। इस संदर्भ में चाइल्ड लाइन चंबा के समन्वयक कपिल शर्मा ने बताया कि रविवार शाम चाइल्ड लाइन को टोल फ्री नंबर 1098 पर  एक गांव में नाबालिग लड़की का विवाह करवाए जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन की टीम पुलिस सहित बताये गये गांव में पहुंची।

वहां पर बच्ची के माता- पिता से पूछताछ की गई। जिसके के बाद समस्त परिवार की काउंसलिंग की गई और बच्ची के पिता को बच्ची सहित सोमवार को चाइल्ड लाइन कार्यालय चंबा बुलाया गया। सोमवार को लड़की और उसके के माता-पिता कार्यालय पहुंचे। चाइल्ड लाइन ने लड़की को अधिवक्ता अरुण शर्मा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष, अधिवक्ता रिपूशमन सिंह बाल कल्याण समिति सदस्य के समक्ष पेश किया।

इस दौरान लड़की के माता पिता को बताया गया कि नाबालिग लड़की तथा लड़के का विवाह करना कानूनी जुर्म है। लड़की के पिता ने इसकी जानकारी न होने की बात कही और बालिग होने तक अपनी लड़की का विवाह न करने के लिखित में ब्यान दिए।