Follow Us:

एक तरफ बच्चों के ऑनलाइन एग्जाम, दूसरी तरफ़ बिजलीं कट और ख़राब मोबाइल नेटवर्क से परेशान छात्र

पी.चंद, शिमला |

आजकल बच्चों के ऑनलाइन एग्जाम चल रहे है। जिसके चलते सब कुछ बिजलीं पर निर्भर करता है। लेकिन एग्जाम के बीच बिजली कट छात्रों कम अविभावकों के लिए परेशानी का सबब बन गए है। शिमला शहर में ही बिजलीं के कट लग रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों से भी बिजली कट की शिकायतें आ रही हैं। रही सही कसर मोबाइल नेटवर्क निकाल रहा है। पता ही नही चलता कब नेटवर्क साथ छोड़ जाए।

अविभावकों की परेशानी यही ख़त्म नहीं हो रही है। सबसे बड़ी समस्या उन अविभावकों की है जिनके दो या तीन बच्चे है। क्योंकि एग्जाम का समय सभी स्कूलों का लगभग एक सा है ऐसे में जो अविभावक समर्थ है उन्होंने तो लैपटॉप या मोबाइल खरीदकर अपने बच्चों को दे दिए है लेकिन जो अविभावक ग़रीब है उनके लिए सबसे बड़ी परेशानी है।

न्यू शिमला के रहने वाले अनूप शर्मा बनाते है कि उनके 3 बच्चे है तीनों एक ही निज़ी स्कूल में पढ़ते है। समस्या ये है कि तीनों के एग्जाम भी एक साथ हो रहे है ऐसे में तीन मोबाइल नए खरीदने पड़े। रोहड़ू के पवन देस्टा का कहना है कि उनके इलाक़े में बिजली कट की समस्या तो है ही साथ ही मोबाइल नेटवर्क भी परेशानियां खड़ी कर रहा है। ये परेशानी बताएं भी तो किसको?