हिमाचल के 3,32,597 बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, जबकि 4,17,582 बच्चे पहली डोज ले चुके हैं। प्रदेश के किशोर वैक्सीन को लेकर उत्साहित हैं। इसी वजह से हिमाचल ने 15 से 18 साल के बच्चों को पहली डोज लगाने का लक्ष्य सबसे पहले पूरा किया है। अब दूसरी डोज का लक्ष्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 1,69,085 को बूस्टर डोज भी लगा दी गई है। फ्रंट-लाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल से अधिक की उम्र के गंभीर बीमारी वाले लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है, ताकि इनमें कोरोना संक्रमण से लड़ने की क्षमता विकसित की जा सके। 38,362 बूस्टर डोज हेल्थ केयर वर्कर्स, 23,689 बूस्टर डोज फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा 1,07,034 बूस्टर डोज 60 साल से इससे अधिक उम्र के या गंभीर बीमारी वाले लोगों को लगाई जा चुकी है।
प्रदेश में अब तक कुल मिलाकर 1,23,92,565 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें पहली डोज के तौर पर 63,18,358 टीके, दूसरी डोज में 59,05,122 टीके तथा बूस्टर डोज में 1,69,085 टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में बीते बुधवार को कुल मिलाकर 6,548 टीके लगाए गए हैं। इनमें पहली डोज 940, दूसरी डोज 3518 और बूस्टर डोज 2090 को लगाई गई।