Follow Us:

कुल्लूः ढालपुर में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कुल्लू में पार्टी द्वारा ढालपुर चौक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया। जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा की अध्यक्षता में हुए उक्त कार्यक्रम के तहत चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया गया और चीन में निर्मित वस्तुओं को भी आग के हवाले किया गया। अपने संबोधन में जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा की चीन एक धोखेबाज देश है तथा भारत मैं अपना सामान बेचने के साथ ही वह भारत की भूमि पर भी कब्जा करना चाहता है। उन्होंने कहा कि चीन के मंसूबे नरेंद्र मोदी शासनकाल में कभी पूरे नहीं होंगे।

भीमसेन शर्मा ने कहा प्रत्येक नागरिक यह प्रण लेगा कि चीन में निर्मित सभी तरह के उत्पाद चाहे वह कपड़े हो, मोबाइल फोन हो, टीवी हो और दैनिक उपयोग की वस्तुएं हो, ऐसा कोई भी सामान उपयोग में नहीं लाया जाएगा जिससे कि चीन आर्थिक तौर पर सशक्त हो। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोकल फ़ॉर फोकल का नारा दिया गया है। ऐसे में चीन को आर्थिक मोर्चे पर चोट पहुंचाना भी आवश्यक है। इससे पहले वीर शहीद जवानों, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से संबंध रखने वाले अंकुश ठाकुर एवं उनके साथीयों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया और उनके प्रति संवेदना प्रकट की गई।

उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए चीनी सैनिकों को भी करारा जवाब दिया है और भारत से कहीं अधिक नुकसान चीन को उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में अति शीघ्र देश की संप्रभुता को सर्वोपरि रखते हुए निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि हमें अपने मोबाइल से टिक टॉक, यूसी ब्राउज़र जैसे एप्लीकेशंस को हटाना चाहिए। चीनी सामान और चीनी सोच का बहिष्कार करना चाहिए। इस मौके पर ज़िला भाजपा, युवा मोर्चा ,महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।