मलेशिया की भूमि में कबड्डी विश्व कप 21 से 28 जुलाई तक होना है। इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुषों की 32 देशों की टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें 16 देशों के लिए लड़कियों का कबड्डी विश्व कप हो रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर छात्रावास की 4 महिला खिलाड़ी सुषमा शर्मा, निधि शर्मा, निविधा मेहता, डिंपल टीम इंडिया का हिस्सा बनी हैं। इन्होंने कबड्डी टीम इंडिया का हिस्सा बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
जिला सिरमौर के दूर-दराज क्षेत्र उपमंडल शिलाई के गांव द्राबिल की बेटी सुषमा शर्मा का चयन भारतीय टीम में होने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सुषमा शर्मा ने बताया कि वो भारतीय टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। वह अपनी टीम के साथ वीरवार को मलेशिया के लिए रवाना गई हैं। वह 21 जुलाई से 28 जुलाई तक टीम इंडिया के लिए कबड्डी खेलेंगे।
गोर हो कि कुछ महीने पहले सम्पन हुए “खेलो इंडिया” में सुषमा शर्मा ने हिमाचल कबड्डी टीम का नेतृत्व किया था। जिसमें हिमाचल टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। सुषमा शर्मा ने गोल्ड मेडल जीताने में अपना प्रमुख योगदान दिया था।