Follow Us:

बेटे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गया बाप, जानें किसकी हुई जीत

चौपाल में पिता की गोद से बच्चे पर तेंदुए का हमला
पिता ने लात घूंसे मारकर बचाई बच्चे की जान
बच्चा गंभीर घायल, IGMC शिमला रेफर



शिमला जिले के चौपाल उपमंडल की पंचायत देवत के कोठमल गांव में दहशत फैलाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार रात एक तेंदुए ने पिता की गोद में उठाए पांच वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया।

बच्चे के पिता मोहम्मद सिकंदर अपने बेटे को घर की ओर ले जा रहे थे कि अचानक तेंदुआ झाड़ियों से निकलकर बच्चे पर झपटा। सिकंदर ने असाधारण साहस का परिचय देते हुए बच्चे को कसकर पकड़ लिया और तेंदुए पर लात घूंसे बरसाने लगे। काफी जद्दोजहद के बाद तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया। बच्चे की पीठ और कंधे पर गहरी चोटें आई हैं।

परिजन तुरंत उसे सिविल अस्पताल चौपाल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद IGMC शिमला रेफर किया गया है। स्थानीय पंचायत प्रधान राजेंद्र चौहान के अनुसार देवत, कोठमल, कुंबड़ा और आसपास के क्षेत्रों में कई बार तेंदुआ देखा गया है। तेंदुआ दिन में भी गरजने की आवाज देता है, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं।

इन क्षेत्रों से कई बच्चे झिकनीपुल स्थित स्कूल में पढ़ने जाते हैं, ऐसे में अभिभावक खुद बच्चों को लाने-ले जाने लगे हैं। क्षेत्र में पिछले पांच-छह सालों में तेंदुओं द्वारा पालतू जानवरों को शिकार बनाए जाने की घटनाएं बढ़ी हैं।

तीन साल पहले एक नेपाल मूल के व्यक्ति की मौत भी तेंदुए के हमले में हो चुकी है। पिछले साल भी एक नेपाल मूल के बच्चे को घायल किया गया था।DFO जंगवीर दुल्टा ने कहा कि तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम भेज दी गई है और तीन स्थानों पर पिंजरे लगाए गए हैं।लोगों से रात को बाहर न निकलने और सतर्क रहने की अपील की गई है।