➤ चौपाल में दर्दनाक सड़क हादसा, कार खाई में गिरी
➤ युवक हेमंत कुमार की मौके पर मौत, रातभर चला रेस्क्यू
➤ प्रशासन ने परिजनों को दी 25 हजार की फौरी राहत
जिला शिमला के उपमंडल चौपाल में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बमटा निवासी युवक हेमंत कुमार की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक की कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने रातभर रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को बाहर निकाला और चौपाल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक हेमंत कुमार अपनी ऑल्टो कार (नंबर HP-08A-0411) में अकेला सवार था। शाम को वह अपने घर बमटा की ओर लौट रहा था। जब उसकी गाड़ी भाभर के पास झिकनीपुल से लगभग 100 मीटर पहले पहुंची, तो अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। आसपास के लोगों ने जब जोरदार धमाके की आवाज सुनी, तो तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
रात करीब कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। अभी तक हादसे के पीछे के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में वाहन के बेकाबू होने की आशंका जताई जा रही है।
आज (शनिवार) सुबह चौपाल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन युवक का अंतिम संस्कार पैतृक गांव बमटा में कर रहे हैं। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक हेमंत कुमार अभी अविवाहित था, जिससे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को ₹25,000 की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है। साथ ही स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी मार्गों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।



