केरल के बाद शिक्षा के क्षेत्र में दूसरे नंबर का दावा करने वाले हिमाचल में शिक्षा के हालात कैसे हैं ये स्कूलों की मूलभूत सुविधाओं को देखने के बाद पता चलता है। राजधानी शिमला जिला में ही शिक्षकों की भारी कमी है। इसके चलते चौपाल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरी मात्र चार शिक्षकों के सहारे चल रहा है। इस स्कूल का पिछले चार सालों से यही हाल है।
बता दें कि सरी स्कूल में प्रधानाचार्य सहित दस पद खाली है। सरी पंचायत प्रधान देवेन्द्र वर्मा ने स्कूल की ऐसी हालात हो देखते हुए दल बल सहित शिमला पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि शिक्षा विभाग से लेकर स्थानीय विधायक बलवीर वर्मा को इसकी लिखित शिकायत दी जा चुकी है, बाबजुद इसके अभी तक इस मामले में कोई सुनवाई नही हुई है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि स्कूल में छः पियोन है जबकि मात्र 4 टीचर के हाथ 100 छात्रों का भविष्य है।