Follow Us:

Kalka-Shimla Holiday Special: सामान्‍य डिब्बों में किराया 75 रुपए, पर्यटकों का 945 और फर्स्ट क्लास में लगेंगे 790

|

 

  • कालका-शिमला ट्रैक पर शुक्रवार से रिजर्वड हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू
  • शिमला आने वाले सैलानियों के लिए स्पेशल ट्रेन में विभिन्न प्रकार के डिब्बों में किराया तय किया गया है
  • ट्रेन 28 फरवरी तक चलेगी, और इसके स्टॉपेज धर्मपुर, सोलन, समरहिल, कंडाघाट समेत अन्य जगहों पर होंगे

Kalka Shimla holiday special train: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार से रिजर्वड हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है।ट्रेन के जनरल डिब्बों में किराया 75 रुपये तय किया गया है, जबकि पर्यटकों के डिब्बों में 945 रुपये और फर्स्ट क्लास डिब्बों में 790 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, ट्रेन नंबर 52443 ने सुबह 8:05 बजे कालका से अपनी यात्रा शुरू की और करीब 10:45 बजे सोलन पहुंची। यहां दो मिनट का ठहराव होने के बाद यह ट्रेन शिमला की ओर रवाना हुई और दोपहर 1:40 बजे शिमला पहुंची, जहां 81 यात्रियों ने ट्रेन से यात्रा पूरी की। ट्रेन के धर्मपुर, बड़ोग, सोलन, कंडाघाट, समरहिल में स्टॉपेज रहेंगे, और कैथलीघाट में एक ट्रेन की क्रॉसिंग के कारण ठहराव दिया गया है।

उधर, ट्रेन नंबर 52444 शाम 4:50 बजे शिमला से कालका के लिए रवाना होगी, जो रात 9:45 बजे कालका पहुंचेगी। डाउन ट्रेन के स्टॉपेज में समरहिल, कंडाघाट, सोलन, बड़ोग और धर्मपुर शामिल हैं।

रेलवे बोर्ड के सोलन स्टेशन के अधीक्षक, दिनेश शर्मा ने कहा कि क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर यह हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, ताकि पर्यटकों को सुविधा मिल सके। यह ट्रेन 28 फरवरी तक नियमित रूप से चलेगी।