➤ चुराह में दर्दनाक सड़क हादसा, एक्सयूवी खाई में गिरी — तीन युवकों की मौत
➤ दो युवक गंभीर रूप से घायल, चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए
➤ शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह उपमंडल में बुधवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देवीकोठी-टेपा सड़क पर शाम करीब छह बजे हुआ, जब युवकों की एक्सयूवी (HP 44-4925) अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
मृतकों की पहचान राजेंद्र कुमार (पुत्र जगतराम, निवासी बाहला टेपा), पम्मी कुमार (पुत्र नरैण सिंह, निवासी बाहला मुहाल टेपा) और सचिन (पुत्र किशन, निवासी चुडरू) के रूप में हुई है। मृतकों की उम्र क्रमशः 20, 24 और 26 वर्ष बताई जा रही है। तीनों ही युवक एक शादी समारोह से लौट रहे थे, जब यह दर्दनाक हादसा हुआ।

राजेंद्र कुमार वाहन चला रहे थे। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। तीनों मृतकों के शवों को तीसा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम आज किया जाएगा।
वहीं, घायल अमर सिंह (पुत्र काशी, गांव बाहला मुहाल टेपा) और धर्म सिंह (पुत्र मानसिंह, गांव लिंडी मुहाल सत्वास) को तीसा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
SHO अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि सभी पांच युवक शादी समारोह से लौट रहे थे। यह हादसा इलाके में शोक की लहर छोड़ गया है।



