Follow Us:

हमीरपुरः CITU ने मिड डे मील कर्मियों कि मांगो को लेकर गांधी चौक पर किया धरना प्रदर्शन

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

जिला हमीरपुर में आज सीटू राज्य कमेटी के आह्वान पर मिड डे मील वर्कर्स यूनियन कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर सीटू के बैनर तले हमीरपुर गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। मिड डे मील कर्मी स्कूलों में खाना बनाने और परोसने का काम करते हैं। मिड डे मील कर्मी जो स्कूल के अन्य कर्मचारियों की तरह सारा दिन 9 बजे से लेकर 3 बजे तक काम करते हैं। पर उन्हें सरकार की तरफ से निर्धारित न्यूनतम वेतन तक नहीं मिलता। दूसरी तरफ उन्हें सरकार की तरफ से कोई छुट्टियों का प्रावधान भी नहीं है और अगर छुट्टी कर ली जाती है। तो उसका भी वेतन काट लिया जाता है। जिससे मिड डे मील कर्मचारियों का दोहरा शोषण सरकार द्वारा किया जा रहा है।

इस धरने के माध्यम से मिड डे मील कर्मचारियों की यह मांग है कि प्रदेश सरकार उन्हें नियमित करके सरकारी कर्मचारी घोषित करें और हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन मिले।  उसी के साथ उसमें सालाना बढ़ोतरी भी की जाए और रिटायरमेंट की उम्र के बाद पेंशन का प्रावधान हो। मिड डे मील कर्मचारियों को छुट्टियों का भी प्रावधान किया जाए और उसमें कोई भी उनके वेतन के अंदर कटौती ना हो। इन्हीं तमाम मांगों को लेकर मिड डे मील कर्मियों ने गांधी चौक पर धरना दिया।

वहीं, मिड डे मील कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल सीटू नेताओं की अगुवाई में एसडीएम महोदय से मिला और उनके द्वारा मुख्यमंत्री महोदय हिमाचल को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस धरने के माध्यम से सरकार  उनकी मांगों और समस्याओं को मंजूर करे अन्यथा प्रदेश के तमाम मिड डे मील कर्मी लामबन्द होकर अपने काम को बंद करके उग्र आंदोलन करेंगे।