Follow Us:

हमीरपुर: स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम का सफाई कर्मियों ने किया बहिष्कार

कमल |

हमीरपुर जिला के टाऊन हाल मे चल रहे गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। जिसमें स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों और सफाईकर्मी बुलाए गए थे। जब सफाई कर्मी टाऊन हाल के अंदर कुर्सियों पर बैठे थे तब स्वच्छता अधिकारी ने जोर जबरदस्ती से कर्मियों को उठा दिया।

जिससे टाऊन हाल के बाहर मैं मैं ,तू तू की स्थिती उत्पन हो गई। इससे साफ हो जाता है की नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों के बीच ऊंच नीच का भेद भाव रखते हैं।

वहीं बलवंत और राजकुमार ने बताया कि हम कार्यक्रम में बैठे थे और एक कर्मी ने हमें कार्यक्रम से बाहर कर दिया।जो हमारा निरादर है जबकि हम सुबह से सफाई के काम में लगे होते हैं और हमें स्वच्छता पर रखे कार्यक्रम में बैठने तक नहीं दिया। नगर परिषद सेनिटेशन अधिकारी ने कहा कुर्सियां कम थी और सख्यां बढ़ गई। इस बारे में स्थानीय विधायक ने कहा इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है।