Follow Us:

स्मार्ट सिटी धर्मशाला में जल्द चलेंगी E-बसें, निगरानी व्यवस्था होगी चाक-चौबंद

मृत्युंजय |

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत धर्मशाला शहर में जल्द ही ई-बसें चलती दिखेंगी। इन बसों में जीपीएस एवं सीसीटीवी कैमरा भी लगे होंगे। इसके अलावा शहर में स्मार्ट रोड़ नेटवर्क विकसित करने के साथ साथ बैरियर मुक्त बस शैल्टर बनाए जायेंगे। यह जानकारी धर्मशाला स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप कदम ने आज यहां धर्मशाला स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रभावी एवं गतिशील कार्यान्वयन को लेकर परियोजना कार्यान्वयन इकाई के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दी।

(आगे ख़बर के लिए स्क्रॉल करें…)

कदम ने कहा कि धर्मशाला शहर में निगरानी व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए एकीकृत कमांड एवं नियत्रंण केन्द्र स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ई-नगरपालिका (नगरपालिका ई-शासन सेवाएं) तथा जीआईएस वेब पोर्टल (भौगोलिक सूचना प्रणाली) परियोजनाओं का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा ये सेवाएं बहुत जल्द लोगों को उपलब्ध करवा दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त धर्मशाला स्मार्ट सिटी के लिए वेबसाईट विकसित की जा रही है जिसका कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।

बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत धर्मशाला में प्रथम चरण में लागू की जाने वाली परियोजनाओं की स्थिति पर चर्चा की गई । संदीप कदम ने सम्बन्धित विभागों से जरूरी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कर तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिये।
 
उन्होंने कहा कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले चरण में रूट जोन ट्रीटमेंट का कुछ कार्य शुरू कर दिया है। हिमुडा तथा नगर निगम ने स्मार्ट स्ट्रीट परियोजना के तहत गलियों एवं रास्तों का लगभग 25 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है।