Follow Us:

शाहपुर सिविल अस्पताल की बदलेगी तक़दीर, भवन निर्माण के लिए पहली किश्त जारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांगड़ा जिला के शाहपुर सिविल अस्पताल के भवन निर्माण के लिए पहली किश्त जारी कर दी गई है। शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने जानकारी दी कि सिविल अस्पताल के भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपये की राशी खर्च की जाएगी। इसके लिए 2 करोड़ रुपये की पहली किश्त भी जारी कर दी गई है।

कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाते हुए सरवीन चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया। अस्पताल के भवन निर्माण को लेकर काफी लेट-लतीफी की गई। चौधरी ने पीडीब्ल्यूडी विभाग को जरूर औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।

शहरी विकास मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों के हित में काम कर रही है। सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष में ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए 2302 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। साथ ही खाली पड़े डॉक्टर और सहायक स्टाफ की पोस्ट को भरने के लिए सार्थक प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 6 अपने अभी तक के कार्यकाल में 300 चिकित्सकों की भर्ती की है। इसके अलावा आयुर्वेद, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की भी भर्ती की जा रही है।