Follow Us:

सरकार के स्वच्छता को लेकर किये दावे फेल, स्कूल के सामने बना गंदे पानी का तालाब

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

प्रदेश में स्वच्छता को लेकर सरकार द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन स्कूलों की बात की जाए तो वहां पर सरकार के दावे खोखले दिखाई दे रहे हैं। यह प्राइमरी स्कूल मजारी में देखा जा सकता है। विधानसभा क्षेत्र नैना देवी के तहत आने वाली पंचायत मजारी में प्राइमरी स्कूल में बच्चों को गंदे पानी के नाले से गुजरकर स्कूल जाना पड़ रहा है।

यह जो गंदे पानी का नाला आता है वह जमीन कृषि उपज मंडी की है। इस बारे में कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को भी काफी बार अवगत कराया गया। लेकिन उन्होंने इस बारे में किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की। एसएमसी प्रधान वरिंदर कौर का कहना है कि हमने कृषि उपज मंडी को काफी बार सूचित करवाया।

इसके साथ ही शिक्षा विभाग को भी इस बारे में कई बार सूचना दी गई लेकिन बाबजूद इसके यहां किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हो रही है। आज भी हमारे बच्चों को गंदे पानी के नाले से गुजरकर आना पड़ रहा है। स्कूल के सामने गंदे पानी का तालाब बना हुआ है जिससे पढ़ाई करना तो दूर यहां तो बैठना भी बड़ा मुश्किल हो गया है।