हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए हमीरपुर के स्थानीय श्मशान घाट के आसपास सफाई की। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आह्वान किया कि वह अपने गांव और आसपास के परिवेश को साफ सुथरा रखें। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सफाई अभियान अब महीने में चार बार आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुंचाने का संकल्य लिया।
ठाकुर ने कहा कि हमें अपने आसपास के प्राकृतिक जल स्त्रोतों की समय समय पर सफाई करनी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ जल मिल सके। उन्होंने सफाई अभियान में कार्यरत भाजपा पदाधिकारियों व लोगों से कहा कि सभी लोगों को भी अपने शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए जागरूक करें।
इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सचिव विजयपाल सोहारू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पंकज मिन्हास, मंडल महामंत्री पंकज पटियाल, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, मीडिया प्रभारी अखिल ठाकुर, हमीरपुर मंडल के प्रभारी अजय प्रसाद, शहरी इकाई अध्यक्ष तेन सिंह, उपाध्यक्ष अनुज ठाकुर, बिक्की कंवर, राजेश पटियाल व सूर्या आदि उपस्थित रहे।