आप अकसर बैंक जाते होंगे और वहां अपने खाते से रूपयों का लेनदेन भी करते होंगे। लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई बैंक कपड़ों का लेनदेन करता हो और अपने उपभोक्तओं को नकदी की जगह कपड़े बांटता हो। निश्चित तौर पर आपने नहीं सुना होगा लेकिन मंडी जिले के सुंदरनगर में एक ऐसा बैंक खुला है जहां रुपये का लेनदेन होने के बजाय गरीब बेसहारा और जरूरतमंदों के तन को कपड़ों से ढकने का लेन-देन किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आप इस बैंक में पुराने और नए कपड़े जमा करवाकर पुण्य का ब्याज कमा सकते हैं। रोटरी क्लब सुंदरनगर ने सर्दी से ठिठुरने वाले गरीब परिवारों को गर्म और उपयोगी कपड़े उपलब्ध कराने के लिए सुंदरनगर के नरेश चौक में बुधवार को को इस बैंक की शुरुआत की।
रोटरी क्लब सुंदरनगर की सचिव सरोज शर्मा ने बताया कि सभी लोग इस बैंक में खाता खोल सकते हैं। इस बैंक में जो भी कपड़े आएंगे, उन्हें गरीब और जरूरतमंदों के बीच बांट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के पीछे ऐसे कपड़ों को इकटठा करना है जो दूसरे के उपयोग में आ सके।