Follow Us:

किन्नौर में फटा बादल, सेब के बगीचों को लाखों का नुकसान

पी.चंद, शिमला |

जिला किन्नौर के मीरु पंचायत क्षेत्र में बीती रात को भारी बारिश का दौर जारी रहा जिसकी वजह से रात को बादल फटने के कारण चोलिंग के समीप रूनांग खड्ड सहित चोलिंग से रुनंग खड्ड तक कई स्थानों में बाढ़ का पानी औऱ मलबा आ गया है जिससे कई लोगों के खेत और सेब के बागीचों का नुकसान हुआ है।  

राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 भी दो स्थानों पर पूरी तरह से बन्द हो गया था जिसे राष्ट्रीय उच्च मार्ग औऱ जेएसडब्ल्यू कम्पनी के मशीनों द्वारा सड़क मार्ग को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इस बाढ़ की वजह से मीरु औऱ आसपास के क्षेत्रों के कई लोगों के सेब के बगीचों को लाखों का नुकसान पहुंचा है। वहीं,  पुराना हिन्दुस्तान तिब्बत सड़क मार्ग और मीरु सम्पर्क सड़क मार्ग अभी भी बन्द पड़ा हुआ है।