100 बसंत देख चुके देश के पहले वोटर श्याम शरण नेगी को सीएम जयराम ठाकुर ने फोन किया। इस दौरान सीएम ने जहां उनका कुशलक्षेम पूछा, वहीं जिला किन्नौर की स्थिति के बारे में भी जाना।
जानकारी के अनुसार सीएम ने उनसे किन्नौर प्रवास के दौरान उनसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करने की बात कही। साथ ही उन्होंने किसी भी समस्या के दौरान डीसी तथा जिला प्रशासन से संपर्क करने को कहा, ताकि उनके हरसंभव सहायता की जा सके। इस पर श्याम शरण नेगी ने बातचीत करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।