मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारतीय खिलाड़ी मीराबाई चानू को टोक्यो ओलंपिक गेम्ज में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय वेट लिफ्टर बनने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीराबाई चानू ने अपने शानदार प्रदर्शन से अन्तरराष्ट्रीय पट्टल पर देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक गेम्ज-2020 में भाग लेने वाले अन्य भारतीय खिलाडि़यों को भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
बता दें कि शनिवार को वेटलिफ्टिंग में मणिपुर की मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है। ये मेडल उन्होंने 49 किलोग्राम भार वर्ग में जीता है। मीराबाई ने स्नैच में 87 किलोग्राम का भार उठाया। क्लीन एंड जर्क में मीराबाई चानू ने 115 किलोग्राम का भार उठाया और वे पदक जीतने में कामयाब रहीं। ऑलंपिक गेम्स में भारत ने 21 साल बाद वेटलिफ्टिंग में कोई पदक जीता है। वहीं, ओलंपिक के इतिहास में भारत का ये 5वां सिल्वर मेडल है। मीराबाई चानू दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता है।