ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के सरकार के लक्ष्य के तहत आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सरकारी आवास ओक ओवर से पशु पालन विभाग की मोबाइल पशु चिकित्सा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रदेश में कुल 44 मोबाइल पशु चिकित्सा वैन विभिन्न ब्लाक में अपनी सेवाएं देगी। पशु के बीमार होने पर किसान टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल करके सेवा का लाभ ले सकेंगे।इस मौक़े पर पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल सरकार हर वर्ग के हित में काम कर रही है और पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना भी सरकार का सामाजिक दायित्व है। सरकार किसानों और गांव के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है इसी दिशा में मोबाइल पशु चिकित्सा वैन को आज शिमला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। वैन में एक डॉक्टर और एक वेटनरी फार्मासिस्ट मौजुद रहेगा।