ग्राम स्वराज अभियान के तहत आज प्रदेश भर में स्वच्छता पर्व मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने निवास स्थान ओक ओवर से सुबह दस बजे स्वच्छता अभियान को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने पंचायत प्रतिनिधियों और लोगों को स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाई और अपने आस-पास सफाई रखने की अपील की है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की 14 अप्रैल से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जोकि 5 मई तक चलेगा इस दौरान पंचायत स्तर तक इस अभियान को ले जाया जायेगा। वैसे भी पहाड़ी प्रदेश हिमाचल को स्वच्छता के क्षेत्र में देश भर में सराहा जा रहा है। जिस के लिए प्रदेश को 20 करोड़ का इनाम भी दिया गया है ये सफाई अभियान का सिलसिला आगे और ज्यादा बढे़ इस के लिए प्रदेश की जनता भी सहयोग दें और अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें।