Follow Us:

सीएम की चुनावी सौगात जनता को नहीं आई रास, शिलान्यास पट्टिका उखाड़ी

समाचार फर्स्ट |

सीएम की ओर से दी जा रही चुनावी सौगातें जनता को रास नहीं आ रही है। हिमाचल के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा पेयजल योजना के शिलान्यास पट्टिका को तोड़ने का मामला सामने आया है।

मुख्यमंत्री ने करोंथी मुशावड़, झंदेड़ा पेयजल योजनाओं की रविवार को अन्य योजनाओं के साथ आलमपुर में आधारशिला रखी थी जिसे देर रात आलमपुर के नजदीक सकोह गांव में कुछ शरारती तत्वों ने तोड़ दिया। हालांकि इस सम्बन्ध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया है।

 बता दें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रविवार को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के आलमपुर में 52 करोड़ रुपये के शिलान्यास व उद्घाटन किए थे। जिसमें उन्होंने 90 लाख रुपये की करोंथी-लियूंडा-मशवाड़-झंडेड़ा, 2.8 करोड़ रुपये की सकोह-लियूंडा की आधारशिला रखी थी।  वहीं बीजेपी नेताओं का आरोप था कि राज्य सरकार  बिना बजट के शिलान्यास  कर रही है।