Follow Us:

नई सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, जुलाई से बंद पड़ा DA जल्द मिलेगा

पी.चंद |

सरकार बनते ही जयराम सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निर्देश दिए हैं कि जुलाई महीने से लंबित पड़ा कर्मचारियों का DA उन्हें जल्द दिया जाए। बता दें कि पूर्व वीरभद्र सरकार में जुलाई महीने से कर्मचारियों का डीए बंद हो गया था, जिसे अब लागू करने के निर्देश जारी कर दिए गये हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के अहम कार्यों में कर्मचारियों को अहम योगदान रहता है। लेकिन सरकार सचिवालय से चलती है, ऐसे में सचिवालय कर्मचारियों का योगदान तो है ही और साथ में जिम्मेदारी भी ज्यादा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी वर्क कल्चर को प्रोत्साहित करें और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए जो मेहनत करनी पड़े वे आवश्य करें।

सीएम ने कहा कि मैं आप सब के सहयोग से सीखने का प्रयास करूंगा और सहयोग तथा सुझाव की भी ज़रूरत रहेगी। हिमाचल के विकास और बेहतरी के लिए काम करने में सामुहिक प्रयास ज़रूरी है। सीएम ने साफ किया है कि सरकार की प्राथमिक्ताओं में गरीब और आम जन सबसे ऊपर रहेगा।