शेर ए पंजाब के नाम से विख्यात स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 93 पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला लाजपत चौक मॉल रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी.
लाजपतराय ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ने में अहम भूमिका अदा की थी. अपने प्राणों का बलिदान भी देश के लिए कर दिया था.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में लाला लाजपत राय ने बहुत यातनाएं सहन की और स्वाधीनता की लड़ाई से कभी पीछे नहीं हटे. लाला लाजपतराय को शेर ए पंजाब के नाम की भी संज्ञा दी गयी है. देश की आजादी में उनके योगदान को आज याद किया गया है और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई है.
मशह़ूर गायक बाबा रघुवंशी अपने भजनों के जरिए दिवंगत आत्मा को देंगे श्रद्धांजलि
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ टीकाकरण का अभियान पूरा कर लिया गया है और 4 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं. उससे पहले कोविड की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य भी प्राप्त कर लिया जाएगा.