मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां विधानसभा के निकट केनेडी चौक में 10 करोड़ की लागत से निर्मित भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर स्टेट लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। 2000 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल वाली इस लाइब्रेरी में लगभग 120 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य पुस्तकालय में 72,400 पुस्तकों का समृद्ध संग्रह होगा जो छात्रों, शोधार्थियों तथा आम लोगों के अध्ययन के लिए उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस लाइब्रेरी का उद्घाटन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पग है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हांलाकि इस भवन का अनुमानित लागत 15 करोड़ रुपये थी जबकि इस पर 10 करोड़ की लागत आई है जिसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग की सराहना की। इस भवन में पुस्तक के स्थान के अतिरिक्त, अध्ययन कक्ष, पटल, लाइब्रेरियन कक्ष, पुस्तकों को पुस्तकालय से निकालने व जमा करने का कक्ष, कम्प्यूटर अनुभाग, डिजिटलाइजेशन अनुभाग, तकनिकी अनुभाग, कैंटीन, बाइंडिंग क्षेत्र, सर्वर कक्ष और बिजली कक्ष आदि होंगे।