Follow Us:

सीएम जयराम ठाकुर ने पधर में सब जज कोर्ट खोलने का किया ऐलान

बीरबल शर्मा |

मुख्यमंत्री जयराम ने 17.88 करोड़ रुपये की लागत से संयुक्त कार्यालय भवन पधर, 8.15 करोड़ रुपये लागत के नागरिक चिकित्सालय भवन पधर, 4.73 करोड़ रुपये लागत के राजकीय महाविद्यालय द्रंग में विज्ञान खंड भवन और 4.63 करोड़ रुपये के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन नगवांई का लोकार्पण किया.

उन्होंने 61 लाख रुपये लागत के चिकित्सक आवासीय परिसर भवन नगवांई, 1.08 करोड़ रुपये लागत से रिग्गड़ नाले पर पुल, 88 लाख रुपये की लागत से बने सकरयार खड्ड पर बने पुल का लोकार्पण किया.

87 लाख रुपये लागत से बरोट से मुल्थान के लिए ऊहल नदी पर बने पैदल पुल, 7.97 करोड़ रुपये लागत के न्यूली तुंग सड़क के द्वितीय चरण, 4.04 करोड़ रुपये लागत के न्यूल बूढ़ा बिंगल साढ़ला त्रयाम्वली सड़क के द्वितीय चरण का लोकार्पण किया.

उन्होंने 3.01 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शिल्हभदवानी से कथोग सड़क के द्वितीय चरण का, 7.05 करोड़ रुपये की लागत से कटिंडी से कशाला सड़क के उन्नयन तथा 297.12 लाख रुपये लागत से झनड़ से लागधार सड़क तथा 30 लाख रुपये से निर्मित मुख्यमंत्री लोक भवन हरड़गलू का लोकार्पण किया.

इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने प्रदेश के गठन के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे समारोहों की कड़ी में द्रंग विधानसभा क्षेत्र के हरड़गलू में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 वर्ष की विकास यात्रा में हिमाचल प्रदेश ने प्रगति के अनेक आयाम स्थापित किए हैं.

मुख्यमंत्री ने पधर में सब जज कोर्ट खोलने, ग्राम पंचायत बह तथा ग्राम पंचायत धमच्यान में पशु औषधालय खोलने और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुफरी में खेल मैदान के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की.

उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय खील तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय फूटाखल को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घराण में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की.

राजकीय उच्च विद्यालय गाहंग, सनवाड़ और राजकीय उच्च विद्यालय गरलोग को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब भवन पधर के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान करने की घोषणा भी की.

इस अवसर पर विधायक जवाहर ठाकुर ने क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के इस कार्यकाल के दौरान क्षेत्र का सर्वागीण विकास सुनिश्चित हुआ है.