Follow Us:

CM जयराम ने फहराया तिरंगा, इंदौरा वासियों को दी कई सौगातें

मृत्युंजय पुरी |

देश भर में  72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में मख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा के इंदौरा में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इंदौरा के इंदपुर में सरस्वती विद्या मंदिर का प्रांगण में ऐतिहासिक राज्यस्तरीय आज़ादी दिवस का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस विशेष अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में समारोह की अध्यक्षता की। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार भी विशेष तौर पर समारोह में उपस्थित रहे। जहां मुख्यमंत्री के ध्वजारोहण करने के बाद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल पुलिस के जवानों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। इसके बाद सीएम जनता को संबोधित किया।

सीएम जयराम के संबोधन की बड़ी बातें…

  • हमारी सरकार ने 100 दिन के लक्ष्य को 100 दिन में 90 प्रतिशत पूरा किया है।
  • लक्ष्य जितना भी कठिन हो काम करने का उतना ही जोश होता है।
  • हिमाचल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 50 करोड़ का अलग से प्रावधान कर नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत प्रदेश को आगे लेकर जाएंगे।
  • हम अपना ध्यान सिर्फ विकास के एजेंडे पर केंद्रित कर रहे हैं। सरकार बनने के बाद हमारे समक्ष बहुत सारी चुनौतियां थीं।
  • हिमाचल जैसी देवभूमि में गुड़िया जैसे वाकया दोबारा न दोहराए जाएं।इसको लेकर सरकार ने गुड़िया हेल्पलाइन, शक्ति बटन एप्प की सहूलियत प्रदान की
  • सरकार ने सफलतापूर्वक अपने 7 महीने पूरे किए। हमने बदले की भावना से कोई भी काम नहीं किया।
  • मुख्यमंत्री ने कहा मैं ख़ुद गरीब परिवार से हूं, मैंने गरीबी को जिया है। यही वजह है कि हमने बजट में प्रदेश के गरीब तबके को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया
  • प्रदेश वासियों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री के लिए मिलने वाले हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल हेली टैक्सी के रूप में किया जा रहा है।
  • कृषि क्षेत्र पर पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए सीएम ने जीरो बजट खेती पर विशेष ध्यान दिया ताकि किसान प्राकृतिक खेती करें।
  • प्रदेश में सड़क सुविधा को लेकर कहा प्रदेश के ज्यादातर पंचायतों में सड़क बन गए हैं और सड़कों के मरम्मत के लिए कुल 200 करोड़ का बजट दिया है। साथ ही 600 नई सड़के भी बनेंगी।
  • स्वास्थ्य क्षेत्र में नई योजना के तहत प्रदेश में 20 करोड़ का प्रावधान करते हुए गरीब लोगों को राहत दी गई है।
  • आदर्श विद्या योजना के तहत गांव में ही ऐसे स्कूल खोले जाएंगे ताकि गांव में ही पढ़ाई सहित हॉस्टल-मेस सहित सभी सुविधाएं मिलेंगी।

कांगड़ा के लिए सौगातें

  • गोवंश को राहत देने और सड़कों पर घूम रही गाय की समस्या से निजात दिलाने के लिए कांगड़ा में कॉऊ सेंचुरी बनाई जाएगी। साथ ही इंदौरा, ज्वाला जी और जयसिंहपुर में बड़ी क्षमता के गोसदनों का निर्माण होगा।
  • इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में मिनी सचिवालय बनाने की घोषणा की।
  • इंदौरा के 2 बड़े स्कूलों में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने की भी CM नें स्वीकृति प्रदान की।
  • काठगढ़ मंदिर की 12 किलोमीटर सड़क को पक्का करने का भी एलान किया।
  • इंदौरा सीएससी में एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड की मशीन और बेडों की संख्या 50 करने की घोषणा की।
  • आईपीएच के रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौरा में जो बंद पड़े खड्ड को फिर से शुरु करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही उसपर काम शुरू किया जाएगा।
  • सीएम ने इंदौरा को 5 ट्यूबवैल का तोहफा दिया जिसपर 3 करोड़ तक का खर्चा होगा।
  • इंदौरा के उन दो स्कूलों में जिनमें बच्चे ज्यादा हैं, वहां साइंस क्लास शुरू की जाएगी।
  • म्लाहणी पुल बनाने के लिए 2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
  • इंदौरा में दो और पुल बनाने का प्रदेश सरकार खर्चा उठाएगी।
  • इंदौरा में दो में से एक पशु औषधलाओं का दर्जा बढ़ाया जाएगा।
  • सीएम ने इंदौरा स्थित डमटाल पुलिस चौकी को थाना बनाने की घोषणा की