हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान किया। मुख्यमंत्री ने पत्नी साधना ठाकुर सहित सराज हलके की मुराहग पंचायत के कुरानी मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 70 प्रतिशत भाजपा समर्थित प्रतिनिधि चुनकर आएंगे। इस बार 102 पंचायतें और 11 प्रधान निर्विरोध चुनकर आए हैं। गांवों के विकास के लिए सरकार ने 15 वर्षों बाद 389 नई पंचायतें बनाई हैं। उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करके योग्य उम्मीदवारों के चयन का आहवान किया। साथ ही चुनावों के चक्कर में आपसी रिश्तेदारी को खराब न करने की भी अपील की।