प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली में हेली टेक्सी जॉय राइड को हरी झंडी दिखा दी है। देश- विदेश के सैलानी अब मनाली में हेलीकॉप्टर जॉय राइड सेवा द्वारा बर्फीले पहाड़ों को नजदीक से निहार सकेंगे। यह हिमाचल सरकार का आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटिड के साथ पहला पायलट प्रोजेक्ट है। शुरुआती दौर में एक ही चौपर सेवा देगा लेकिन जरूरत पड़ी तो चौपर की संख्या बढ़ा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार की यह ट्रायल के तौर पर पहली शुरुआत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार सराहनीय कार्य कर अपना हेलीकॉप्टर सैलनियों की सुविधा को चंडीगढ़- शिमला के बीच चलाया है। सीएम ने कहा कि पर्यटकों के मनोरंजन के साथ- साथ आपात स्थिती में भी इस चौपर को प्रयोग में लाया जाएगा।
सीएम ने कहा कि फोरलेन कंपनी से बात कर कुल्लू- मनाली की सड़कों को शीघ्र दुरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सैलानी वोल्वो बसों में मनाली पहुंचेंगे। वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने को प्रदेश सरकार गम्भीर है। उन्होंने मनाली में सेवा शुरू करने को सीएम का आभार भी जताया।
इस मौके पर सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक सुरेंद्र शोरी, विधायक किशोरी लाल उपस्थित रहे। कैप्टन वीके सिंह निर्देशक आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटिड का कहना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ काम करने का मौका मिला है। आर्यन कम्पनी अपनी ओर से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने को प्रयासरत रहेगी। उन्होंने देश विदेश के सैलनियों से आग्रह है कि वे हिमाचल सरकार की इस पहल का लाभ उठाएं।