Categories: हिमाचल

हैदराबाद में CM जयराम का ‘रोड शो’, हिमाचल में निवेश करने में इन उद्योगपतियों ने दिखाई रूचि

<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरूवार को हैदराबाद में राज्य सरकार द्वारा उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से आयोजित &lsquo;रोड शो-बिजनेस टू गर्वनमेंट&rsquo; के दौरान उद्यमियों और निवेशकों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार राज्य में निवेश करने वाले उद्यमियों को कई रियायतें और प्रोत्साहन प्रदान कर रही है।</p>

<p>जयराम ठाकुर ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य प्रसंस्करण में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों को सरकार लैंड पार्सल के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और आधारभूत संरचना प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के उद्यमी मेहनती और प्रतिबद्ध है तथा इस राज्य के उद्यमियों ने दुनिया भर के देशों में अपना नाम बनाया है।<br />
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य का प्रदूषण मुक्त वातावरण यहां सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में निवेश के लिए एक प्रमुख प्लेयर बनाता है। उन्होंने कहा कि फार्मा एक अन्य ऐसा क्षेत्र है, जो निवेश के लिए एक आदर्श स्थान हो सकता है।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास, बिजली उत्पादन, सीए स्टोर, सॉफटवेयर प्रौद्योगिकी पार्कों और इसी तरह से पर्यटन, बुनियादी ढांचे और औद्योगिक अधोसंरचनात्मक ढांचे जैसे क्षेत्रों में निजी क्षेत्र की भागीदारी लाभदायक साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्रदूषणमुक्त वातावरण व शांत पर्यावरण, सांस्कृतिक और भाषाई विविधता राज्य में आगंतुकों को साहसिक गतिविधियां, वन्यजीव, पर्यावरण, पर्यटन, वेलनेस सेंटर, सांस्कृतिक विरासत, आध्यात्मिकता, पुरातन स्मारक, धार्मिक पर्यटन, स्कीइंग आदि के विभिन्न विकल्प प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को विश्व स्तर का पर्यटन गंतव्य बनाकर राज्य की आर्थिकी का मुख्य स्त्रोत बनाने के प्रति प्रतिबद्ध है।</p>

<p>जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सेब, प्लम, खुमानी, कीवी, अखरोट और नाशपाती जैसे फलों का एक प्रमुख उत्पादक राज्य है जिसके चलते यहां उद्योग स्थापित करने की अपार संभावनाएं हैं।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कई प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक की और इसमें से कई उद्यमियों ने राज्य में निवेश में रुचि दिखाई। 150 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करने के अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने प्रमुख कम्पनियों के सीईओ और उच्च अधिकारियों के साथ बैठकें भी की, जिसमें अपोलो अस्पताल, डॉ. रेड्डीज लैब, रैमकी एनवायरो इंजीनियर्स, आईटीसी लिमिटेड, डीपी चॉकलेट्स, केएसके एनर्जी, माइक्रोमैक्स, एमएनआर ग्रुप, 2-ई नॉलेज, वेंचर्स, नेफ्रोप्लस, डोडला डेयरी आदि ने हिमाचल में निवेश योजनाओं के बारे चर्चा की।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>हिमाचल में निवेश करने में इन उद्यमियों ने दिखाई रूचि</strong></span></p>

<ul>
<li style=”text-align: justify;”>नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंध निदेशक एनआर अलुरी ने रिजॉर्ट्स, होटल, सड़कों, सुरंगों और पुलों से संबंधित परियोजनाओं में निवेश करने में रुचि दिखाई।</li>
<li style=”text-align: justify;”>ग्रीनको कंपनी के सीएमडी अनिल चालामाशेट्टी ने कहा कि कंपनी भारत की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक है और उन्होंने राज्य में एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं की स्थापना में रुचि दिखाई।</li>
<li style=”text-align: justify;”>रामी एनवायरो इंजीनियर्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक मसूद मलिक ने राज्य में अपशिष्ट प्रबंधन और जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्रों की स्थापना में रूचि दिखाई।</li>
<li style=”text-align: justify;”>पूजोलोना मशीनरी फैब्रिकेटर्स के निदेशक प्रकाश पाई ने खाद्य प्रसंस्करण और रियल एस्टेट में निवेश करने में रुचि दिखाई।</li>
<li style=”text-align: justify;”>अपोलो हॉस्पिटल्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन के विस्तार के साथ-साथ अस्पतालों और निदान केंद्र की स्थापना में निवेश में रूचि दिखाई।</li>
<li style=”text-align: justify;”>डॉ. रेडीज के प्रबन्ध निदेशक और सह अध्यक्ष जी.वी. प्रसाद ने बद्दी में अपनी औद्योगिक इकाई के विस्तार और 2 ई नॉलेज वेंचर्स प्राईवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने राज्य में कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने में रूचि दिखाई।</li>
<li style=”text-align: justify;”>नैफरो प्लस के उपाध्यक्ष रोहित सिंह ने राज्य में डाईलेसिस सेंटर स्थापित करने में रूचि दिखाई।</li>
<li style=”text-align: justify;”>डोडला कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक सुनील रेड्डी ने राज्य में डेयरी अधोसंरचना विकास में रूचि दिखाई।</li>
</ul>

<p>वहीं, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि राज्य में लॉजीस्टिक्स और वेयरहाउसिंग, इत्र (अरोमा), खाद्य प्रसंस्करण, जैव प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक वाहन इत्यादि के की अपार संभावना है और राज्य सरकार उद्यमियों को इन क्षेत्रों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। बिक्रम सिंह ने कहा कि राज्य में उत्तरदायी और पारदर्शी प्रशासन है, जो राज्य में उद्यमियों को बिना किसी परेशानी के विभिन्न मंजूरियां सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को राज्य में बहुत ही अनुकूल और निवेशक के अनुकूल वातावरण मिलेगा।</p>

Samachar First

Recent Posts

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल , सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  चंडीगढ़: हरियाणा में कल शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके…

4 hours ago

‘इमरजेंसी’ में होंगे बदलाव, सह-निर्माता ने हाई कोर्ट में जताई सहमती

  मुंबई: कंगना रणौत अभिनीत फिल्म ‘इमरजेंसी’ के सह-निर्माता ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज’ ने शुक्रवार को…

4 hours ago

नड्डा का हमला, सुक्खू की सफाई: ‘टॉयलेट टैक्स’ पर घमासान

  Shimla: हिमाचल प्रदेश  में उठे 'टॉयलेट टैक्स' विवाद ने राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर…

5 hours ago

ठानपुरी के पास बाइक-बस की टक्‍कर, तीन की मौत

Kangra: हिमाचल के कांगड़ा में गुरुवार देर रात हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की…

10 hours ago

शारदीय नवरात्रि: दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से हर मनोकमाना होगी पूरी, जानें विधि और भोग

  शिमला।  शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है।  पहले दिन मां दुर्गा की मूर्ति…

11 hours ago

हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों का नए सिरे से होगा वरिष्ठता आकलन

  मुख्‍य बिंदु अनुबंध सेवाओं को वरिष्ठता के लिए आंके जाने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट…

11 hours ago