Follow Us:

संस्कृत भाषा के उत्थान में सराहनीय कार्य करने पर CM जयराम ठाकुर का दिल्ली में होगा सम्मान

नवनीत बत्ता |

संस्कृत का प्रथम विश्व सम्मेलन दिल्ली के छतरपुर टेंपल में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। भक्तवत्सल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराहनीय कार्य करते हुए संस्कृत को आगे बढ़ाने का काम किया है, प्रदेश में दूसरी भाषा का दर्जा दिया गया है। वहीं, संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की ओर कदम अग्रसर किए जा रहे हैं, तो वहीं तीसरी कक्षा से संस्कृत को अनिवार्य विषय बनाने का काम किया गया है।

संस्कृत भारती संस्कृत में इस बेहतर योगदान के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रथम विश्व सम्मेलन में सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में संस्कृत भाषा में छपी 300 से अधिक पुस्तकें सीडी भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। 10 नवंबर को खुला सत्र भी होगा । उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा में क्या-क्या किया जाना है, और क्या-क्या हुआ है इस पर विस्तृत चर्चा होगी और सुझावों पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से भी अनेक प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे।