कंगना को मिल रही धमकियों के बीच सुरक्षा देने की बात चल रही थी। इस पर केंद्र सरकार की मुहर लग गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय का धन्यवाद किया है। सीएम ने कहा केंद्र सरकार ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवा दी है। हिमाचल की बेटी को सुरक्षा देने के लिए वह केंद्र सरकार के आभारी हैं। कंगना हिमाचल की बेटी है और उसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के कंगना रणौत को सीआरपीएफ द्वारा सुरक्षा प्रदान करने के निर्णय के लिए भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सहायक कमाण्डेंट के नेतृत्व में सीआरपीएफ कमांडों का एक दल सहायक कर्मचारियों के साथ मनाली पहुंच रहे हैं। बता दें कि कंगना की सुरक्षा को लेकर बीते दिनों परिवार और प्रदेश के लोगों ने चिंता व्यक्त की थी। इस पर सरकार ने उन्हें सुरक्षा देने का फैसला लिया है। सीएम ने कहा हिमाचल के डीजीपी को कंगना की सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए कहा गया था।