Follow Us:

मेधावी बेटियों से ‘LIVE’ बात करेंगे सीएम जयराम, नादौन से होगी शुरुआत

समाचार फर्स्ट |

हमीरपुर के नादौन क्षेत्र की मेधावी छात्राओं के साथ अगले माह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सीधी बात करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां भी आरंभ कर दी गई हैं। डीसी हमीरपुर डॅा. ऋचा वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि हमीरपुर जिला प्रशासन की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रोत्साहन कार्यक्रम आरंभ किया गया है।

जिसमें 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेने वाली बेटियों को प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है। इसके साथ ही बेटियों के लिए कैरियर काउंसलिंग वर्कशाप भी आयोजित की जा रही है। ताकि मेधावी बेटियां जीवन में आगे बढ़ सकें।
 
डीसी वर्मा ने कहा कि इन मेधावी बेटियों की प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सीधी बात कार्यक्रम भी अक्तूबर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित करने का प्लान तैयार किया गया इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन में नादौन उपमंडल की विभिन्न स्कूलों की मेधावी छात्राएं एकत्रित होंगी।  उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और शिक्षा क्षेत्र से लेकर, चिकित्सा, राजनीति, समाज सेवा और अंतरिक्ष तक अपनी सफलता का लोहा मनवा चुकी हैं।

वहीं, विभिन्न गतिविधियां पंचायत स्तर पर भी आयोजित की जा रही हैं तथा आंगनबाड़ी वर्कर्स के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। ताकि हमीरपुर जिला में लिंगानुपात में असमानता को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों में लिंगानुपात में काफी सुधार आया है।