मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास ओक ओवर में विजिटर रूम का लोकार्पण किया। बता दें कि सीएम ने अपने निवास ओक ओवर में विजिटर रूम का जीर्णोद्धार करवाने के बाद इसका शिलान्यास किया है। इस रूम में 200 लोगों के बैठने तक की व्यवस्था है। इस रूम में आम जनता सीएम से मिल सकती हैं और उनके सामने अपनी समस्या रख सकते हैं। पहले दिन ही केरल की महिला ने सीएम के सामने अपनी समस्या रखी जिसका उन्होने फौरन हल कर दिया।
लोकार्पण के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रियों से सचिवालय में अपने कार्यों को लेकर मिलने आने वाले आम लोगों को यहां पर विजिटर रूम न होने के कारण असुविधा का सामाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इससे विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और विशेष रूप से अक्षम लोगों को अनेक असुविधाएं होती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार ओक ओवर में अपने कार्यों को लेकर आने वाले विजिटर को उपयुक्त स्थान न होने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ता था।