मंडी जिले का प्रसिद्ध एवं पारम्परिक अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला आज शुरू हुआ। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक पड्डल मैदान में मेले के औपचारिक उद्घाटन की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह त्यौहार ‘देव और मानव मिलन’ की अनुभूति एक जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि मेले का आयोजन पुराने रीति-रिवाजों के अनुरूप किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में इस मेले को सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिया है।
मुख्यमंत्री ने देवताओं के नजराने एवं बजंतरियों के मानदेय में दस प्रतिशत बढ़ौतरी की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया। इससे पूर्व, प्रसिद्ध माधो राय मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत मुख्यमंत्री शिवरात्रि की पारम्परिक ‘जलेब’ में शामिल हुए, जो माधो राय की अगुवाई में श्री राज माधव मंदिर से शुरू होकर पड्डल मैदान पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान भारी संख्या में पारम्परिक परिधानों से सुसज्जित लोगों ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। जिला के समस्त भागों से लगभग 216 देवी-देवताओं ने पारम्परिक ‘जलेब’ में भाग लिया।