मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को सरकारी आवास ओक ओवर में शिफ्ट हो जाएंगे। इस समय जयराम ठाकुर और उनका परिवार विधानसभा परिसर स्थित विधायक आवास में रह रहे हैं।
सीएम जयराम ठाकुर की पत्नी साधना ठाकुर इन दिनों शिफ्टिंग की तैयारी कर रही हैं। साधना के अनुसार वे रविवार को ओक ओवर में शिफ्ट करेंगे। नए सीएम के स्वागत के लिए ओक ओवर को सजाया जा चुका है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम की पट्टिका लगाई जा चुकी है। अब बस, ओक ओवर को नए सीएम का इंतजार है।
सीएम जयराम ठाकुर शुक्रवार को दिल्ली में थे। वे आज शनिवार को वापिस शिमला लौटेंगे। सीएम जयराम ठाकुर परिवार सहित नए साल के पहले हफ्ते में अपने पैतृक गांव तांदी जाएंगे। इस समय मंडी शहर सहित सिराज इलाके में जयराम ठाकुर के आगमन की प्रतीक्षा की जा रही है। आसार हैं कि जयराम ठाकुर शनिवार को शिमला लौटने के बाद मंत्रिमंडल के सहयोगियों से चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेंगे।