कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी मंदिर में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ज्वाला मां की विधिवध पूजा अर्चना की और मां शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। मां के दर्शन के बाद सीएम ने कन्या पूजन किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा और मंडी सबसे बड़े जिले हैं जनमंच के प्रोग्राम कांगड़ा में 5 हुए हैं और कांगड़ा में अभी 10 बाकी हैं और ज्वालामुखी में भी जनमंच का प्रोग्राम होगा ।
लोकसभा चुनावों के बारे में मुख्यमंत्री ने बोला की पूरे दम के साथ चुनाव लड़ेगें। हमने पहले भी चुनाव लड़कर जीते हैं और अबकी बार भी जीत होंगी। हिमाचल प्रदेश में धार्मिक आस्थाओं के साथ पर्यटक आते है उनकी सुविधा का और ज्यादा बेहतर ढंग से ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्वालाजी, कांगड़ा, चामुंडा और चिंतपूर्णी ये ऐसे स्थान है जहां लाखों श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। उनके आने जाने की सुबिधा की दॄष्टि से हम निश्चित रूप से कुछ जगह हमने काम शुरू कर दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास बहुत जल्द किया जाएगा ।