Follow Us:

सीएम ने की नए साल की शुरूआत पेयजल टैंकों की सफाई के साथ

पी.चंद |

नव वर्ष के पहले दिन प्रदेश में पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। राजधानी के उपनगर संजौली से इस अभियान का शुभारंभ सीएम जयराम ठाकुर ने किया। जिसके तहत सभी पानी भंडारण टैंकों की सफाई की गई। सीएम ने कहा कि साल में दो मर्तबा टैंको की सफाई का कार्य किया जाएगा। ताकि पीलिया जैसे जलजनित रोगों से बचा जा सके।

बता दें साल 2015 में पीलिया से शिमला में 32 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंदे पानी की वजह रोग ग्रस्त हुए थे।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, ओएसडी (सीएम) महेंद्र धर्माणी, नगर निगम की मेयर कुसुम सदरेट, उप महापौर राकेश शर्मा, नगर निगम आयुक्त जीसी नेगी, आईपीएच के ईएनसी, चीफ इंजीनियर समेत कई अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे।

बस का किराया घटाया

प्रदेश में पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई के लिए एक अभियान के दौरान मुख्यमंन्त्री ने इस मौके पर संजौली से आईजीएमसी तक चलने वाली एचआरटीसी टैक्सी का किराया 20 से घटाकर 10 रुपये करने की भी घोषणा की है।