Follow Us:

सोलनः CM ने नालागढ़ में चिकनी खड़ में इंडस्ट्रियल वेस्ट और प्रदूषण के लिए दिए जांच के आदेश

पी. चंद |

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के नालागढ़ में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। यह प्रदूषण कंपनियों से छोड़े जा रहे दूषित धुएं और कैमिकल युक्त पानी से हो रहा है। इस गंदे पानी से वहां चिकनी नदी में रह रही मच्छलियां मर रही हैं। इसी को देखते सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ में चिकनी नदी में उद्योगों से प्रदूषण युक्त पानी नदी में छोड़ने पर मछलियों के मारे जाने और प्रदूषण पर जांच के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण और कैमिकल वाला इंडस्ट्रियल वेस्ट छोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही।