Follow Us:

उपचुनावों पर बोले CM- निर्दलीय ने बेची अपनी विधायकी, जनता सिखाएगी सबक

desk |

हिमाचल प्रदेश में तीन उपचुनावों की घोषणा हो गई है 14 जून से नालागढ़, हमीरपुर, देहरा में उप चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है और 10 जुलाई को मतदान होना है वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह इसको लेकर निर्दलीय विधायकों पर निशाना साधा है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्दलीयों ने अपनी विधायक बेची है और अब क्षेत्र की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आजाद भारत में पहली बार ऐसा हुआ है कि निर्दलीय विधायकों ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दिया है जबकि वह किसी भी पार्टी को अपना समर्थन दे सकते थे लेकिन 15 महीने में ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल के लिए इन्हें क्यो चुना जाए इसका फैसला क्षेत्र की जनता करेगी

वही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी और कहा कि वह जल्द उनसे मिलने दिल्ली जाएंगे और हिमाचल को जिस तरह से आपदा के दौरान राहत पैकेज नहीं मिला है उसकी मांग फिर उठेंगे इसके अलावा जगत प्रकाश नड्डा को भी मंत्री बनने पर बधाई दी।

वही दिल्ली को पानी देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिल्ली को पानी देने के लिए तैयार है और पानी हरियाणा से होकर जाना है हिमाचल को दिल्ली को पानी की देने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन हिमाचल पानी को लेकर चार्ज करेगा ताकि प्रदेश की आर्थिकी की सुदृढ़ हो सके।