-
होम गार्ड के 62वें स्थापना दिवस पर 180 दिन के मातृत्व अवकाश और 700 पदों की भर्ती का ऐलान
-
आपदा प्रबंधन में होम गार्ड का योगदान सराहनीय, सीएम ने नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया
-
राज्य से बाहर जाने पर भत्ता ₹500 प्रतिदिन करने की घोषणा
Home Guard Foundation Day 2024: शिमला में शुक्रवार को होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के 62वें स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए होम गार्ड के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की, जिनमें होम गार्ड की महिला जवानों के लिए 180 दिन के मातृत्व अवकाश और 700 पदों की भर्ती का ऐलान शामिल है। साथ ही, राज्य से बाहर जाने पर दिए जाने वाले भत्ते को ₹60 से बढ़ाकर ₹500 प्रति दिन करने की घोषणा भी की गई।
मुख्यमंत्री ने समारोह में भव्य परेड और मार्च पास्ट की सलामी ली और आपदा प्रबंधन के लिए होम गार्ड, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, और फायर सर्विसेज के जवानों द्वारा किए गए राहत कार्यों की मॉक ड्रिल का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि होम गार्ड के जवान राज्य में आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने में निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं।
सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार आपदा प्रबंधन में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है। आगामी बजट में प्रत्येक जिले में ड्रोन स्टेशन स्थापित करने और ड्रोन के माध्यम से मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने पर विचार किया जा रहा है।
समारोह में मुख्यमंत्री ने शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों के नवनिर्मित होम गार्ड प्रशिक्षण भवनों का उद्घाटन किया और विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। इस दौरान उत्कृष्ट सेवा देने वाले होम गार्ड जवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघु वीर सिंह बाली, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।