Women’s honorarium in Himachal: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिले के कुपवी में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ के तहत पात्र महिलाओं को 1500-1500 रुपए की राशि वितरित की। उन्होंने कहा कि जनवरी, फरवरी और मार्च माह की 4500-4500 रुपए की राशि 2171 महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की महिलाओं को अब तक 97.69 करोड़ रुपए का वित्तीय लाभ देने की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने घोषणा की कि महिलाओं को यह राशि हर महीने नियमित रूप से मिलेगी और इसके लिए नियमों में बदलाव किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘सुख-आश्रय योजना’ के तहत 6 लाभार्थियों को 4-4 हजार रुपए, दो लाभार्थियों को गृह निर्माण के लिए 1-1 लाख रुपए, ‘सुख शिक्षा योजना’ के तहत 13 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता, और ‘बेटी है अनमोल योजना’ के तहत 6 लाभार्थियों को 21-21 हजार रुपए की एफडी वितरित की।
उन्होंने कुपवी में 81.23 करोड़ रुपए की लागत से बनी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें काटली खड्ड पर पुल, सैंज-देहा-चौपाल सड़क पर बजरौली पुल और 10 से अधिक सड़कों के निर्माण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए गेस्ट टीचर पॉलिसी लागू करने का ऐलान किया। इसके तहत दूर-दराज के स्कूलों में प्रिंसिपलों को गेस्ट टीचर नियुक्त करने का अधिकार दिया गया है।
कुपवी में रात्रि प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं को 1500-1500 रुपए देने की गारंटी को चरणबद्ध रूप से पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई।