Dhalli Bus Stand Inauguration: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को 13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ढली बस अड्डे का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित किया। यह बस अड्डा आधुनिक सुविधाओं से लैस है और अब यहां से ऊपरी शिमला के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। बस अड्डे में यात्रियों के लिए व्यावसायिक परिसर सहित कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और पंचायती राज मंत्री अनिल सिंह भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने अधूरे कार्य छोड़ दिए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिना बजट प्रावधान के बस अड्डे का शिलान्यास किया था, जबकि कांग्रेस सरकार ने इसे 13 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि ढली में 24 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक वर्कशॉप का निर्माण किया जाएगा।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार एचआरटीसी को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी के कर्मचारियों को वेतन और पेंशन समय पर दी जा रही है। इसके अलावा, ढाई सौ डीजल बसों की खरीद को मंजूरी दी गई है, जो एक माह के भीतर बेड़े में शामिल होंगी। साथ ही, 300 इलेक्ट्रिक बसें भी जल्द ही परिवहन निगम के बेड़े का हिस्सा बनेंगी।
लाहौल-स्पीति, लेह और कारगिल प्रशासन की वर्चुअल बैठक में सैलानियों की आवाजाही को लेकर योजना…
Himachal Rain and Snow Forecast: हिमाचल प्रदेश में 69 दिनों के लंबे सूखे के बाद…
सभी जिला अस्पतालों में ओपियोइड प्रतिस्थापन थैरेपी केंद्र स्थापित किए जाएंगे नवजात शिशु और माताओं…
7 एमबीबीएस छात्र 3 महीने के लिए निलंबित, 75 हजार रुपये का जुर्माना जांच में…
61 Lakh Fraud Haroli: हरोली थाना क्षेत्र में शातिर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के…
Himachal health department recruitment: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 380 नए पद सृजित…