CM Sukhu Helicopter Kwar: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए शिमला के दुर्गम क्षेत्र क्वार में एक मेडिकल इमरजेंसी के दौरान त्वरित सहायता प्रदान की। उपमंडलाधिकारी कार्यालय क्वार में तैनात वीरेंद्र ठाकुर को अचानक असहनीय दर्द उठा, जिसके बाद तत्काल चिकित्सा सहायता की जरूरत थी।
मुख्यमंत्री ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए शिमला जिला प्रशासन को तुरंत एयरलिफ्ट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपना हेलिकॉप्टर क्वार भेजा, जिसमें वीरेंद्र ठाकुर और उनकी बेटी को शाम 4:13 बजे एयरलिफ्ट कर 5 बजे आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि वीरेंद्र ठाकुर की स्थिति अब स्थिर है। मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मरीज को हरसंभव बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं। उनकी इस त्वरित कार्रवाई से लोगों में राहत और मुख्यमंत्री के प्रति प्रशंसा की भावना जागृत हुई है।