Baglamukhi Ropeway inauguration: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू आगामी 3 दिसंबर को मंडी जिले के पंडोह स्थित कैंची मोड़ से बगलामुखी माता मंदिर तक जाने वाले 750 मीटर लंबे रज्जू मार्ग (रोप-वे) का विधिवत उद्घाटन करेंगे। हिमाचल प्रदेश रोपवे एंड रेपिड ट्रांसपोर्ट ड्वलपमेंट कॉर्पोरेशन (एचपीआरटीसी) द्वारा निर्मित इस रोप-वे का उद्देश्य स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के लिए आवागमन को सुगम बनाना है। मुख्यमंत्री माता बगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और इसके उपरांत बाखली के नेचर पार्क में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस उद्घाटन समारोह में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री सायंकाल शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।
रोप-वे की विशेषताएं और किराया संरचना
यह रज्जू मार्ग हिमाचल सरकार के सरकारी क्षेत्र का पहला रोप-वे है। इसकी सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। लोक निर्माण विभाग से लाइसेंस मिलने के बाद यह सुविधा शुरू होने के लिए तैयार है। इसका निर्माण स्विट्जरलैंड की एक विशेषज्ञ कंपनी ने किया है, जो इसका संचालन भी करेगी।
- किराया संरचना:
- दोनों दिशाओं के लिए ₹250।
- एक तरफ का किराया ₹175।
- 10 साल तक के बच्चों के लिए 50% छूट।
- 5 साल से छोटे बच्चों के लिए निःशुल्क यात्रा।
- स्थानीय निवासियों के लिए केवल ₹30।
इस रोप-वे से स्थानीय निवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी, विशेषकर बारिश के मौसम में जब सड़कों की स्थिति खराब हो जाती है। इसके साथ ही, यह रोप-वे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा और इसे कुल्लू-मनाली के पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण केंद्र बनाएगा।
भविष्य की संभावनाएं
पर्यटन के दृष्टिकोण से यह परियोजना क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति देगी। आसपास के गांवों में व्यवसाय के नए अवसर उत्पन्न होंगे। स्थानीय उत्पादों को बाजारों तक पहुंचाना भी आसान होगा।
एचपीआरटीसी के सीईओ अजय शर्मा ने बताया कि सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और रोप-वे का ट्रायल सफल रहा है। अब इसे उद्घाटन के बाद जनता के लिए खोल दिया जाएगा।